Phulera Dooj 2022 Shubh Muhurat : फुलेरा दूज 2022 शुभ मुहूर्त | Boldsky

2022-03-03 470

Every single day and month has some special significance in Hinduism. Many fasts and festivals come in every month, one of these months is Falgun. Many fasts and festivals are celebrated in this month. One of these is Holi. But before Holi, Phulera Dooj begins. Actually, every year Phulera Dooj is celebrated on the second date of Falgun Shukla Paksha. This time the festival of Phulera Dooj will be celebrated on 4th March 2022. From then onwards Holi starts. Holi begins in Mathura with Phulera Dooj and on this day Holi is played with flowers along with Shri Krishna in Braj. According to the beliefs, Lord Krishna started playing Holi on this day. Since then, this day is celebrated with pomp in Mathura. So let's know today everything about Phulera Dooj...

हिंदू धर्म में हर एक दिन और महीने का कुछ न कुछ खास महत्व होता है। हर माह में कई व्रत एवं त्योहार आते हैं, इन्हीं में से एक माह है फाल्गुन। इस महीने कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है होली। लेकिन होली से पहले फुलेरा दूज की शुरूआत होती है। दरअसल, हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है। इस बार फूलेरा दूज का पर्व 4 मार्च 2022 को मनाया जाएगा। इसके बाद से ही होली की शुरूआत हो जाती है। फुलेरा दूज से मथुरा में होली की शुरुआत हो जाती है और इस दिन ब्रज में श्रीकृष्ण के साथ फूलों के संग होली खेली जाती है। मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने होली खेलने की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब मथुरा में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। तो चलिए आज जानते हैं फुलेरा दूज के बारे में सबकुछ...

Videos similaires